बीकानेरराजस्थानहादसा

Bikaner Accident : राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें मोके के हालात

Bikaner Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की देशनोक थाना इलाके में राख से भरा ट्रोला एक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की हादसा बुधवार देर रात देशनोक इलाके में हुआ। पुलिस ने काफी मुश्किलों का सामना कर लोगों को कार से बाहर निकला, उसके बाद एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ट्रोमा सेंटर भिजवाया।Bikaner Accident

पुलिस के अनुसार
बीकानेर पुलिस के अनुसार कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी। ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्राला ने संतुलन खो दिया और कर के ऊपर पलट गया । वहीँ आस पास के लोगों की साहयता और तीन जेसीबी बुला कर ट्रोले को कार से हटवाया गया।Bikaner News

  1. एक परिवार के 6 लोग
  2. बीकानेर इस दर्दनाक हादसे में सभी छह लोगों की मौत हो गई।
  3. मृतकों की शिनाख्त अशोक (45) पुत्र जगनाथ
  4. मूलचंद (45) पुत्र गंगाराम
  5. पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम
  6. श्यामसुंदर (60) पुत्र चेतनराम
  7. द्वारकाप्रसाद (45) पुत्र चेतनराम
  8. करणीराम (50) पुत्र मोहनराम के रूप में हुई है।

एएसआई चरणसिंह ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मूलचंद व पप्पूराम एवं श्यामसुंदर व द्वारका प्रसाद सगे भाई है। देर रात आईजी-एसपी मौके पर पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!