breaking newsबीकानेरहादसा
खेत में बनी दाणी में लगी अचानक आग – लाखो का सामान व अनाज जलकर हुआ राख

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,खेत में बनी दाणी में लगी अचानक आग – लाखो का सामान व अनाज जलकर हुआ राख, एक गाय भी झुलस गयी
नोखा के ग्राम हिम्मटसर की रोही में शिवनारायण नायक 30 वर्षो से अपने खेत में ढ़ाणी बनाकर निवास करता है आज दोपहर 12.30 बजे उनकी ढ़ाणी अचानक आग लग गई जिसकी सुचना 100 नम्बर फर फोन कर दी गई जिसके तुरन्त बाद नोखा पुलिस मौके पर पहुँची।
आगजनी में अरूरी कागजात सारा घरेलु सामान
संदूक में पड़े- 29,000 रुपये, 10, क्विंटल अनाज (मोठ बाजरा विव भी जल गया एक गाय जो कुछ दिन बाद बच्चे को जन्म देने वाली थी वह भी झुलस गई ग्रामिणों की मदद से पुलिस ने जैसे-तैसे कर आग पर काबु तब तक सब कुछ जल चुका है गाय को सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने तुरंत गौशाला की एम्बुलेंस बुलाकर नागौर गौशाला भेजा।