बीकानेर

बीकानेर में होगा तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव, पुराने नोट-सिक्के डाक टिकट और अन्य वर्षों पुरानी ऐतिहासिक वस्तुएँ मिलेगी देखने

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में दूसरी बार तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव 4 अप्रैल से होने जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न भागों से पधारे संग्रहकर्ता अपने नोट-सिक्के डाक टिकट और अन्य वर्षों पुरानी वस्तुओं की लगाएंगे पर्दशनी।

बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर में दूसरी बार मुद्रा उत्सव आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय यह उत्सव शुक्रवार 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में चलेगा।

सोसायटी के अध्यक्ष किशन लाल सोनी ने बताया कि देश की धरोहर को सहजने व नई पीढ़ी को जानकारी प्रदान करने, प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिक्को व डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, सोसायटी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश भर के नोट सिक्के और डाक टिकट का संग्रह करने वाले अपना संग्रह प्रदर्शित करेंगे करीब 60 स्टॉल्स यहां लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बीकानेर रियासत की सोने कि मोहरे सोने व चांदी के मेडल यहां प्रदर्शित किये जाएंगे। और पुरानी ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।


प्रदर्शनी का अवलोकन नगर के विभिन्न स्कूली छात्र छात्राएं भी कर सकेंगे। साथ ही सोसायटी की और से स्कूल के बच्चों को 200 देशों के नोट सिक्के व डाक टिकट और भारतीय डाक टिकट व नोट सिक्के गिफ्ट के रूप में दिए जाएंगे महेंद्र सिंह चौहान द्वारा एक स्टॉल भी हमारे इस मुद्रा उत्सव में लगाई जाएगी इस स्टॉल पर नोट व सिक्को के बारे में इनके द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी

प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक चलने वाली समय इस प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!