google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Jaisalmer

विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ने किया आरोग्य मेले के पोस्टर का विमोचन

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर,कैलश बिस्सा।22 फरवरी। जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने शनिवार को जैसलमेर शहर में 27 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक पहली बार आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर में पहली बार इतने वृहद स्तर पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आयुर्वेद के अलावा होम्योपैथ, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा सहित अनेक पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ आमजन को मिलेगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन की शुभकामना दी और कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन किए जा रहा हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सदियों पुरानी चिकित्सा पद्धति है। इसे पुर्नस्थापित करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।

आरोग्य मेला अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. ताम्बल राम जुईया ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे, इस मेले मे आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक, यूनानी, होम्योपैथी पद्धति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण किया जाएगा। आरोग्य मेला प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा। प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक योग एवं सुबह 10 से शाम 7 बजे तक चिकित्सा उपचार (ओपीडी) होगा। शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।

डॉ. जुईया ने बताया कि मेले में आयुष की विभिन्न विधाओं पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा, विकर्म, कपिंग, जरावस्था, आँचल प्रसूता केन्द्र, स्वर्ण प्राशन इत्यादि थैरेपियों से लाभांवित किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्रीय हर्बल औषधियों की प्रदर्शनी लगाकर द्रव्यगुण चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा व्याख्यान भी होगा।

मेले का उद्देश्य

मेले का उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा आदि को बढ़ावा देना है। साथ ही, मेले में आमजन को इन चिकित्सा पद्धतियों के लाभों से अवगत कराया जाएगा और निःशुल्क परामर्श एवं उपचार की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

ये रहे उपस्थित

आयुर्वेद विभाग की प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. चम्पा सौलंकी, चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह वाघेला, डॉ. राम बाबू, डॉ. चारुलता, डॉ. घनश्याम खत्री, डॉ. भगवान दास, सतार खां सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button