google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेश

Kolkata news: कोलकाता में जल्द दौड़ेगी AC ट्रेन, गर्मी में यात्रियों का सफर होगा आसान

Kolkta news: कोलकाता में रेलवे विभाग ने 2 लोकल AC ट्रेन चलाने की घोषणा की है जल्द ही कोलकाता वासियों को रेलवे की लोकल Ac ट्रेन में सफर करने की सौगात मिलेगी,हम आपको बता दे इन ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ चेन्नई ने किया है इन लोकल AC ट्रेन शुरू होने से कोलकाता वासी अब अपनी यात्रा आराम से कर सकते है इन लोकल AC ट्रेन का किराया अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।


पश्चिम बंगाल रेलवे कोलकाता वासियों को बड़ी सौगात देने वाली है जल्द ही कोलकाता में लोकल Ac ट्रेन दौड़ती नजर आएगी यह योजना मुंबई में चल रही लोकल AC ट्रेनों को देखकर चलाई जा रही इन लोकल Ac ट्रेन शुरू होने से कोलकाता के यात्रियों को आरामदायक सफर के सकेंगे। अब कोलकाता में भी मुंबई की तरह आसानी से सफर कर सकेंगे यात्री।



लोकल Ac ट्रेन शुरू होने से कोलकाता वासियों को बहुत अधिक फायदा होने वाला है Ac ट्रेन शुरू होने से यात्रियों का लोकल सफर आसान होने के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर में फायदे होने की संभावना है कोलकाता में लोकल ac ट्रेन शुरू होने से उन कंपनियों को फायदा होने वाला है जो कूलिंग सिस्टम में काम करते हैं।कोलकाता रेलवे ने यह फैसला अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव को देखकर लिया है।

कितना किराया होगा इन AC ट्रेन में



लोकल AC ट्रेन में बिना ac वाली ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा होने वाला है लेकिन अभी तक इन ट्रेनों के किराया फाइनल नहीं हुआ है पश्चिम बंगाल रेलवे ने अभी 2 Ac ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जल्द ही यह ट्रेन कोलकाता वासियों को मिल जाएगी।



हम आपको बता दे कि इन Ac ट्रेनों में कुल 12 कोच होगे जिसमें 1118 यात्री आसानी से सफर कर सकते है इन लोकल AC ट्रेन वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर निर्माण किया जाएगा कोलकाता वासियों को इन नई ट्रेनों में सफर करना आसान हो जाएगा ।इन ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) ने किया है।


ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

1- यात्रियों को हर कोच में मिलेगी एमरजेंसी सुविधाओं का लाभ ,जरूरत पड़ने पर ले मिलेगी इमेजनेसी सुरक्षा।

  1. इन लोकल AC ट्रेनों में हर कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिससे यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिल सके।
  2. एलईडी डिस्प्ले से मिलेगी यात्रियों को स्टेशन और अन्य जानकारी।
  3. यात्रियों को ट्रेन के बारे में अपडेट देने के लिए घोषणा प्रणाली भी होगी.

Back to top button