Movie prime

कोलकाता के बड़ा बाज़ार में भीषण अग्निकांड में 15 लोगो की मौत,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतको के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की

 
,,
कोलकाता खबर:-जोड़ासांको थानांतर्गत मछुआ बाजार में स्थित होटल ऋतुराज में भयावह आग लग गयी। आग के कारण होटल में ठहरे कई लोग वहां फंस गये। जान बचाने के लिए कई लोगों ने होटल की छत तो कई लोगों ने खिड़की के बाहर छज्जे पर शरण ली।

इस दौरान आग से डरकर एक व्यक्ति ने होटल के छज्जे से छलांग लगा दी। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मनोज पासवान (40) है। वह झारखंड का रहनेवाला है।

हादसे में दो बच्चों की भी मौत हुई हैं। इसके अलावा रात डेढ़ बजे तक 6 और लोगों के मरने की बात सामने आ रही थी। हालांकि, सुबह तक करीब 15 लोगों की मौत होने की खबर है।

इससे पहले विधायक विवेक गुप्त ने दमकल मंत्री सुजीत बाेस से बात कर आग बुझाने की त्वरित कार्रवाई की अपील की। उनकी अपील पर घटनास्थल पर हाइड्रोलिक लैडर भेजा गया जिससे राहत व बचाव कार्य में काफी मदद मिली।


ममता ने किया ऐलान

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ाबाजार अग्निकाण्ड में मृतकों के परिवार को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने  का एलान किया है साथ ही दमकल कर्मियों और स्थानियो को धन्यवाद भी दिया है