बीकानेर में यहाँ अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर,पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Bikaner Accident News : बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बता दे की मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है। जहाँ बीछवाल क्षेत्र स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई।
चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार बता दे की रात को सती ढाबा से सामान लेकर फैक्ट्री लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में सांवरलाल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान श्रीडूंगरगढ़ के ठुकरियासर निवासी सांवरलाल जाट के रूप में हुई है, जो वहां एक भुजिया फैक्ट्री में कार्यरत था।
बीछवाल थाना में रिपोर्ट दर्ज
बीछवाल थाना पुलिस ने मृतक के भाई किशनाराम जाट की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। रात को ढाबा से सामान लेकर वापस फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।