Movie prime

बीकानेर: दो युवकों के लिए काल बनी खेत में पानी की डिग्गी, डूबने से हुई मौत 

दो युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फल गई है। घटना नापासर और नोखा से जुड़ी है। जहां पर दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी।
 
दो युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फल गई है। घटना नापासर और नोखा से जुड़ी है। जहां पर दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी।

Bikaner News। आज के समय में किसान खेतों की सिंचाई करने के लिए जगह जगह डिग्गियों का निर्माण कर रहे है।  ऐसे में कई नए हादशों का भी जन्म हो रहा है।  ताजा मामला सामने आया है जिसमे पैर फिसलने से दो युवकों के पानी में गिरने और मौत हो गई है। 

नापासर और नोखा का मामला 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की दो युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फल गई है। घटना नापासर और नोखा से जुड़ी है। जहां पर दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें - ऊंट गाढ़ी चलाकर समान पहुंचाते थे पिता! शिक्षा के दम पर बीकानेर के बेटे ने रच दिया इतिहास

थाने में मर्ग दर्ज करवायी
Bikaner News  मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में कतरियासर निवासी रामेश्वर पुत्र राजुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश खेत में पानी की डिग्गी के पास लगे बूस्टर को चलाने के लिए गया तो उसका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह पानी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें - ऊंट गाढ़ी चलाकर समान पहुंचाते थे पिता! शिक्षा के दम पर बीकानेर के बेटे ने रच दिया इतिहास


वहीं नोखा पुलिस थाने में नाथुसर निवासी अर्जुनराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा सहीराम फसल सिंचाई के लिए डिग्गी में बूस्टर चालू कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और डिग्गी में गिर गया। जिसके चलते पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैBikaner News

ये भी पढ़ें - राजस्थान मध्यप्रदेश के बिच बिछेगी नई रेलवे लाइन, 2100 करोड़ होंगें खर्च, इन जिलों को मिलेगा लाभ 



ये भी पढ़ें - ऊंट गाढ़ी चलाकर समान पहुंचाते थे पिता! शिक्षा के दम पर बीकानेर के बेटे ने रच दिया इतिहास