Movie prime

दो गाडियो की जबरदस्त भिड़ंत में पाँच जन हुए घायल

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत में पाँच जन हुए घायल,सेवादारों की मदद से घायलो को पहुँचाया अस्पताल। हादसा बीदासर रोड पर स्थित गांव सालासर के निकट हुआ जहां पर दो गाडिय़ां आमने सामने टकरा गई बोलेरो गाड़ी में सवार 5 जने घायल हो गए है।

बोलेरो सवार 7 जने मोमासर से अपने गांव रीड़ी लौट रहें थे। तभी अचानक स्वीफ्ट गाड़ी से उनकी बोलेरो टकरा गई। बोलेरो सवार रीडी निवासी 35 वर्षीय दानाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल, कतरियासर निवासी 32 वर्षीय रामलाल पुत्र मोतीराम, रीड़ी निवासी 11 वर्षीय बुधाराम पुत्र रूपाराम, 24 वर्षीय बीरबलराम पुत्र मोहनराम, व ऊपनी निवासी 22 वर्षीय रामनिवास पुत्र तुलछाराम को चोटें आई है।

वही कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस में सेवादारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। हैड कांस्टेबल रामस्वरूप की टीम अस्पताल पहुंची है।