टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत
Updated: May 22, 2025, 13:38 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर से इस वक्त की बड़ी दुःखद खबर ,टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत। मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना इलाके में ये हादसा हुआ है, जहा पर एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी सागर,अनिल और गणेश की वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे ,इस दौरान तीनों बेहोश हो गये जिन्हे पीबीएम अस्प्ताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी।
इससे टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर उसके 2 और साथी टैंक में उतरे। दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई।