Movie prime

बीकानेर में दर्दनाक हादसा! बस की टक्कर से अग्निवीर की मौत

 
बीकानेर में दर्दनाक हादसा! बस की टक्कर से अग्निवीर की मौत

the Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि वीरवार को लिखमीसर उत्तरादा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुए जिसमे अग्निवीर के पद पर नियुक्त युवक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।


पश्चिमी बंगाल में तैनात था

जानकारी के अनुसार बता दे कि मृतक युवक भारतीय सेना में अग्निवीर की पोस्ट पर पश्चिमी बंगाल में तैनात था। एक दर्दनाक हादसे में जहां चिकित्सकों ने अग्निवीर राकेश जाट को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर घायल मृतक की भाभी रामेति देवी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार 

 थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम को जवान राकेश जाट मोटरसाइकिल पर अपनी परिवार में भाभी रामेति देवी के साथ श्रीडूंगरगढ़ से लिखमीसर गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में ऊपनी और बाना के बीच आने वाली गोलाई में एक बस के साथ टक्कर हो गई। बाइक का अगला हिस्सा बस के नीचे फंस गया। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अग्निवीर और उसकी भाभी बुरी तरह से जख्मी हो गए। फिर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

गांव वालों ने कि ये मांग 

हेड कांस्टेबल देवाराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के साथ ही पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया भी उपजिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों को सांत्वना दी।


 उन्होंने जवान की सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि की मांग प्रशासन से की है। गांव के ओमप्रकाश भुवाल ने बताया कि पूरा गांव सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टी की मांग कर रहा है। ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शुक्रवार सुबह उपजिला अस्पताल के बाहर बैठकर मांग को मजबूत करने की बात कही।