खबर के बाद जागा जलदाय विभाग,स्वर्ण नगरी में व्यवस्था हुई सुचारू

THE BIKANER NEWS जैसलमेर से कैलाश बिस्सा की रिपोर्ट-स्वर्णनगरी मोहनगढ़ से गजरूप सागर फिल्टर प्लांट तक राइजिंग मेन पाइपलाइन में लीक की वजह से शट डाउन करने के आदेश में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशा अभियंता निरंजन मीना ने बताया की 19 से 24 मार्च तक जलापूर्ति बाधित रहेगी जिसे स्वर्णनगरी के निवासियों को जल सीमित उपयोग की हिदायत भी दे डाली थी।
इस आदेश के बाद जल टेंकरो की मौज होने वाली थी। निवासियों की इस परेशानी को देखते हुए द बीकानेर न्यूज़ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया औऱ अब जलदाय विभाग ने जल व्यवस्था को सुचारू किया है।
खबर का असर
शहर में जलदेव की व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ हुई जिस से स्वर्ण नगरी के वासियों को राहत मिली है।कल द बीकानेर न्यूज में बूंद बंद को तरसेगी स्वर्णनगरी समाचार प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग प्रसाशन ने शीघ्र शहर में जल की सप्लाई प्रारंभ कर दी है।इसी श्रृंखला में बिस्सा पारा में जल व्यवस्था आज सुचारू हुई है
आशा और अपेक्षा के साथ सभी वार्डो में जल की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो। क्यों की गर्मी का दौर शुरू है और पानी के बिना जीवन अधूरा है।