{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bikaner:-सिटी कोतवाली के पास हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक गयी 9 की जान, धमाके का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,लाखो का सोना दबा दुकानो में

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर शहर में बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास सिटी कोतवाली के पास एक ज्वैलरी मार्केट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि बेसमेंट में बने दो फ्लोर ढह गए।

 

बुधवार दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन
में तीन शवों को बाहर निकाला गया
था। वही आज सुबह से शवो को निकालने का सिलसिला जारी है।अब तक 6 शव और निकलने की जानकारी मिल रही है। वही कल और आज मिलाकर अभी तक 9 शव  निकालेने की जानकारी सामने आ रही है।
इस मार्केट में सभी दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है।एक दुकानदार ने बताया कि इस हादसे
में काफी दुकानों का नुकसान पहुंचा है
और लाखों रुपए कीमत का गोल्ड यहां
दब गया है।

हर दुकान में 100 ग्राम से ज्यादा गोल्ड
ज्वेलर  ने बताया कि धमाका सुनकर ऐसा लगा कि एयर स्ट्राइक हुई है। मार्केट पहुंचकर देखा तो मेरी।दुकान भी जमींदोज हो गई थी। मेरा करीब 160 ग्राम सोना भी दुकान।में था। उन्होंने बताया कि यहां करीब।25 दुकानें थीं। हर दुकान में 100 ग्राम
के करीब गोल्ट तो रहना ही है। जिसके हिसाब से  लाखो का सोना दबा है।
इस हादसे में मरने वालों के परिजनों ने नोकरी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे दिया है।

देखे हादसे का live वीडियो👇👇

https://www.facebook.com/share/r/1YKA3Gcjdt/?mibextid=oFDknk