{"vars":{"id": "125777:4967"}}

रेल पटरियों पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक का धड़ कटकर हुआ शरीर से अलग

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत,धड़ कटकर हुआ शरीर से अलग।

रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर दूरहेमासर गांव के पास रेल पटरी पर एक व्यक्ति बीकानेर रतनगढ़ सवारी गाड़ी की चपेट में आया है। हैड कांस्टेबल देवाराम ने बताया की सूचना पर  मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो
युवक की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

मोबाइल से युवक की पहचान उपखंड के आडसर गांव निवासी रमेश (30) जाटपुत्र चिमनाराम जाट के रूप में हुई। ट्रेन के।चपेट के आने से युवक का धड़ शरीर से अलग हो गया प्राथमिक दष्टि में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है पुलिस में एम्बुलेंस की सहायता से शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।