जोधपुर की 12 ट्रेन अब अहमदाबाद नहीं रुकेगी:साबरमती स्टेशन पर होगा ठहराव; जानिए- कौनसी ट्रेनें होगी प्रभावित
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के तकनीकी कामों के कारण 12 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें अब साबरमती स्टेशन पर ठहराव करेंगी उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से जारी ताजा टाइम टेबल के अनुसार यह व्यवस्था 19 सितंबर तक लागू रहेगी इस निर्णय से जोधपुर, हिसार, बाड़मेर, नागौर और अन्य शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों की यात्रा योजना में बदलाव हो सकता है
हालांकि, साबरमती जंक्शन स्टेशन अहमदाबाद के मुख्य स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे प्राधिकरण ने इन सभी प्रभावित ट्रेनों के लिए साबरमती में 10 मिनट का ठहराव निर्धारित किया है
मुंबई-बांद्रा रूट की प्रमुख सेवाएं प्रभावित
गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 19 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर रात 3 बजे पहुंचेगी और 3:10 बजे रवाना होगी यह लोकप्रिय सूर्यनगरी सुपरफास्ट सेवा है जो राजस्थान के यात्रियों के लिए मुंबई कनेक्टिविटी प्रदान करती है
इसी तरह गाड़ी संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 सितंबर तक साबरमती पर रात 2:10 बजे पहुंचेगी और 2:20 बजे रवाना होगी वापसी में ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 18 सितंबर तक साबरमती पर सुबह 5:25 बजे पहुंचकर 5:35 बजे रवाना होगी
दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी में बदलाव
हैदराबाद और चेन्नई की ट्रेनों में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं गाड़ी संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 19 सितंबर तक साबरमती पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी
जोधपुर-चेन्नै एरुंबूर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22664) 16 सितंबर तक साबरमती में सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी महाराष्ट्र के लिए गाड़ी संख्या 22724 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस भी 20 सितंबर तक समान समय पर साबरमती पर ठहरेगी
पंजाब और हरियाणा रूट की सेवाएं
उत्तर भारत की कनेक्टिविटी के लिए गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 19 सितंबर तक साबरमती पर सुबह 5:20 बजे आगमन और 5:30 बजे प्रस्थान करेगी इसकी वापसी सेवा 20496 हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस सुबह 7:20 बजे आगमन और 7:30 बजे प्रस्थान के साथ संचालित होगी
हिसार की दो महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रभावित हैं गाड़ी संख्या 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 23 सितंबर तक साबरमती पर सुबह 7:10 बजे आगमन और 7:20 बजे प्रस्थान करेगी
राजस्थान की लोकल कनेक्टिविटी
राजस्थान के अंदरूनी शहरों की कनेक्टिविटी के लिए गाड़ी संख्या 12998 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 सितंबर तक साबरमती में सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना हो जाएगी
लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14707) 19 सितंबर तक साबरमती पर रात 21:50 बजे पहुंचेगी और 22 बजे रवाना होगी भगत की कोठी-वलवाड़ एक्सप्रेस (22992) 27 सितंबर तक रात 2:10 बजे पहुंचकर 2:20 बजे रवाना होगी