{"vars":{"id": "125777:4967"}}

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ,

 
THE BIKANER NEWS:बीकानेर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मोहर सिंह सलावद ने बताया कि इस अवसर पर राउमावि मोतीगढ़ में मनाए गए समारोह में वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को वाद-विवाद, चर्चा और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीएलओ भंवर सिंह भाटी,भंवर लाल,प्राचार्य सीमा मैथिल,उप प्राचार्य हरिकिशन मेघवाल,व्याख्याता विनोद कुमार,अध्यापक संतोष कुमार,अब्दुल समद पंवार,मनमोहन आसेरी,अशोक श्रीमाली,वरिष्ट अध्यापक धर्मपाल,शारीरिक शिक्षक भजन लाल आदि उपस्थित रहें। बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇 https://chat.whatsapp.com/Dvk52IaOFozBf3JQQaaaQX