{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सरदार बलभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर खारा में आयोजित होगा कार्यक्रम

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खारा में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मेहसाणा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड दूधसागर नेशनल अमूल के अवशीतन केंद्र पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन सरदार पटेल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के तत्वावधान में होगा। इस अवसर पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'बिना सहकार नहीं उद्धार' के सिद्धांत को किसानों और दूध उत्पादकों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में दूध उत्पादक एवं सहकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अमूल डेयरी बीकानेर के ग्रुप हेड सुनील चोपड़ा ने बताया कि सरदार पटेल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की स्थापना 6 जुलाई 2025 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के आनंद में की थी।

अमूल डेयरी ग्रुप हेड सुनील चोपड़ा ने दी जानकारी