रत्तानि व्यासों के चौक में शुरू हुआ 31वां गणेश महोत्सव
Aug 28, 2025, 00:16 IST
रत्तानि व्यास चौक युवा प्रकोष्ठ समिति द्वारा आयोजित 31 वे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में आज 21 kg लड्डुओं का भोग लगाया गया और पूजा आचार्य भवानी ओझा के आचार्यत्व में गोपाल जी आचार्य द्वारा सपत्नी कराई गई।
संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत व्यास ने बताया कि महोत्सव में विशेष रूप आज गुब्बारों का श्रृंगार किया जाएगा और आने वाले दिनों में डाँडिया नृत्य,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता वाचन, गीता प्रतियोगिता, चित्रकला व गायन आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा । मूर्ति का विसर्जन कोलायत धाम में किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत व्यास ने बताया कि महोत्सव में विशेष रूप आज गुब्बारों का श्रृंगार किया जाएगा और आने वाले दिनों में डाँडिया नृत्य,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता वाचन, गीता प्रतियोगिता, चित्रकला व गायन आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा । मूर्ति का विसर्जन कोलायत धाम में किया जाएगा।