{"vars":{"id": "125777:4967"}}

पंचमुखी शिवलिंग मंदिर के नींव पूजन में  41 करोड़ हस्तलिखित राम नाम की होगी स्थापना

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर ऐतिहासिक राम मंदिर बनने के बाद देश भर में भगवान राम को लेकर बड़ा उत्साह राम भक्तो में देखने को मिल रहा है । इसी उत्साह के बीच राम नाम लेखन पुस्तिकाओ का नीव पूजन में उपयोग अनेक मंदिरों में हो रहा है । बीकानेर में गेमनापीर रोड़ पर नवलेश्वर मठ का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है जहाँ पंचमुखी शिवलिंग के नींव पूजन में राम नाम लिखी करीब 14000 से अधिक पुस्तकों में 41 करोड़ राम नाम की स्थापना की जा रही है । इन हस्तलिखित राम नाम का उपयोग भगवान शिव के भव्य पंचमुखी शिवलिंग के गर्भग्रह में किया गया है जिसका जल्द ही कार्य पूर्ण होना है । यहाँ स्थापित होने वाले इस भव्य शिवलिंग के गर्भगृह में हस्तलिखित राम नाम पुस्तको को उपलब्ध करवाने में बद्रीनारायण पेड़ीवाल परिवार व माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर का सहयोग रहा है । संगठन के पूर्व सचिव रहे शेखर पेड़ीवाल ने बताया कि नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता योगी शिवसत्यनाथ जी के आशीर्वाद से राम नाम लेखन का अद्भुत धार्मिक कार्य निरन्तर जारी है । संगठन व परिवार द्वारा निःशुल्क राम नाम पुस्तिकाओं का राम भक्तो में वितरण करवाया जाता है व राम नाम से लिखी हुई पुस्तको का वापिस संग्रह राम भक्तो से कर उन्हें एकत्रित करके इस तरह से भव्य नीव पूजन में उनका उपयोग किया जाता है । संगठन  के अध्यक्ष कपिल लढ़ा ने बताया कि एक पुस्तक में हस्तलिखित 28860 राम नाम लिखा जाता है । इस अवसर पर मठ के गोविंद नाथ जी ने संगठन के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुवे कहा कि भगवान राम से बड़ा है भगवान राम का नाम । राम नाम के लेखन से सुमिरन तो होता ही है साथ ही लेखक का अंतर्मन भी श्री राम के दिव्य प्रेम व तेज से जागृत होता है । इससे पूर्व भी संगठन द्वारा नत्थूसर बास स्थित नवलेश्वर मठ परिसर में भगवान राम व राम परिवार के गर्भगृह में राम नाम की पुस्तकों का नीव पूजन किया जा चुका है । इस अवसर पर गोविंद नाथ जी , कपिल लढ़ा, शेखर पेड़ीवाल, श्रीकांत करनानी सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।