{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इस थाना क्षेत्र में घर मे घुसकर महिला से जेवरात लुटे,मामला दर्ज

 

बीकानेर। घर में घुसकर महिला से जेवरात लूट ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बजंरग धोरा के सामने रहने वाली गीता रानी ने इरफान, फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना 7 नवंबर की दोपहर को बजरंग धोरे के सामने की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उसके घर पर आए। आरोपियों ने उससे पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया।जिस पर फरमान घर से बाहर चला गया।

प्रार्थिया ने बताया कि इरफान ने उसके साथ छीना झपटी की और गले से चैन, कानों के झूमर, नांक की लोंग, पांव में पहनी चांदी की पायल सहित सामान ले गया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी इस दौरान उसकी अलमारी से 22500 रूपए, चांदी की पायल, 09 चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।