{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 शहर के इस थाना क्षेत्र में विवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

 

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के तिलकनगर में देर रात एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 13 नवंबर की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में तिलकनगर गली नं. 2 निवासी सोहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि उसके भाई की पत्नी बूलबूल कंवर, जिनकी शादी 9 फरवरी 2007 को हुई थी, पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थीं।

13 नवंबर की रात को उन्होंने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।