शहर के इस थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला
Oct 13, 2025, 12:27 IST
बीकानेर। व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के रानी बाजार क्षेत्र में 12 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका बड़ा भाई शिव कुमार रात से घर के अंदर था। 12 अक्टूबर को सुबह आठ बजे दरवाजा बजाने पर बाद भी गेट नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस की उपस्थिति में गेट को तोड़ा तो देखा कि शिव फांसी के फंसे से लटका हुआ था। शव को नीचे उतार चैक किया तब तक सांसे थम चुकी थी। परिवादी ने बताया कि घटना के दो-तीन दिन पहले भी शिव ने हाथ की नशे काट ली थी। परिवादी ने बताया कि शिव नशे का आदी था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।