{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इस थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

 

बीकानेर, 14 नवम्बर 2025। शहर के मोरपंख भवन के पीछे सर्वोदय बस्ती में  शाम एक युवक फंदे से झूलता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान की टीम मौके पर पहुंची।

सोसाइटी से सोयब, मो. जुनैद ख़ान और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी जांच करवाने के बाद शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया

मृतक की पहचान सोनू पुत्र हरिकिशन बुर्जवाला, निवासी करणपुर, जिला गंगानगर के रूप में हुई है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयब भाई और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, मो. जुनैद, मलंग बाबा आदि मौजूद रहे।