शहर के इस थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना,एक युवक घायल
Updated: Nov 20, 2025, 23:35 IST
बीकानेर। व्यास कॉलोनी इलाके से चाकूबाज़ी की घटना सामने आई है। यह वारदात वल्लभ गार्डन क्षेत्र में रात करीब 10 बजे के आसपास हुई बताई जा रही है। घटना में एक युवक घायल हो गया।
घायल युवक को मौके से अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जेएनवीसी थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि वल्लभ गार्डन क्षेत्र में किसी विवाद के चलते चाकूबाज़ी हुई। हालांकि विवाद के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।फ़िलहाल पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।