{"vars":{"id": "125777:4967"}}

आत्मनिर्भर भारत महिला सम्मेलन सेवा का सम्मान वी आर  फाउंडेशन महिला कार्यकर्ताओं का

 
​​​
THE BIKANER NEWS:-भाजपा संभाग कार्यालय, बीकानेर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत महिला सम्मेलन प्रेरणादायी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। बीकानेर मैं  समाज सेवा के उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्यों के लिए  WE  ARE Foudation की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना एवं उनकी पूरी टीम का दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl  बीकानेर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ,पश्चिम  विधायक  जेठानंद  व्यास जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ,प्रदेश प्रवक्ता शिखा , महापौर सुशीला कंवर
के कर-कमलों द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। संस्था के पदाधिकारी अर्चना सक्सेना अलका पारीक  मोहना नारंग, प्रेम लता , अमिता सोनी , रेनू अरोड़ा, गीता रामचंद्रनी उपस्थित रहीं।इस अवसर पर  फाउंडेशन की
उपस्थित बहनों को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सप्रेम सम्मानित किया।  यह सम्मान संस्था के सभी टीम का सम्मान है टीम के सदस्यों के लिए अधिक से अधिक सेवा की भावना का उत्साह वर्धन करेगाl