शहर के इस चौरास्ते पर होते है हर दिन दुर्घटनाएं,आज फिर बाइक सवार गिरकर हुआ चोटिल,स्पीड ब्रेकर की मांग:-देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के शहरी क्षेत्र की गलियों में कई ऐसी सड़के है जहां पर स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से होते है रोज हादसे। ऐसा ही एक रास्ता है जहां पर हर दिन कोई ना कोई बाइक सवार होता है हादसे का शिकार।
स्थानियो ने बताया कि आज फिर एक बाईक सवार गिर गया और चोटिल हुआ। शहर के वार्ड नंबर 57 में डागा चौक गोपीनाथ भवन की ढलान से उतरते ही एक चौरास्ता आता है।जहां चारो तरफ से गाडियो का आना जाना लगा रहता है। मोड़ पर अचानक से सामने से कोई वाहन आता है और बाइक सवार स्लिप हो जाता है । इस स्तिथ से बचने के लिए वहां स्पीड ब्रेकर होना बहुत जरूरी है।
वहां पे रहने वालों ने इसकी शिकायत कई बार ऑनलाइन कर रखी है। साथ ही नेताओ और सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो को भी अवगत कराया जा चुका है। यहां पर हर दिन बाइक सवार गिर कर चोटिल होते है। समय रहते इस समस्या का समाधान नही हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
देखे वीडियो👇👇
https://www.instagram.com/reel/DJtIzlizIvZ/?igsh=OWhrd3MzY3p5eHds