{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर के इस क्षेत्र में पशु उपकेंद्र के लिए भूमि का आवंटन, लंबे समय का इन्तजार खत्म 

 

Bikaner News:  सेवा पखवाड़े के तहत पूगल में  आयोजित ग्रमीण सेवा शिविर में 2 पीबी के लिए पशु उपकेंद्र के लिए भूमि का आवंटन किया गया। उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने बताया कि 2 पीबी में उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए भूमि आंवटन का कार्य लंबे समय से लंबित था। 

बुधवार को शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी दिव्या बिश्नोई  को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सांवरमल राठौड़ ने इसके लिए आवेदन दिया मम और समस्या से अवगत करवाया।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा हाथोंहाथ 80×80 वर्ग फुट का पट्टा, ग्राम पंचायत 2 पीबी पूगल द्वारा पट्टा जारी कर पशुपालन विभाग के उपकेन्द्र हेतु भूमि आवंटित कर दी और लंबे समय की समस्या का समाधान हुआ।

 अब इस भूमि पर जल्द ही पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन का निर्माण हो सकेगा। जिससे ग्रामीणों को पशुओं के इलाज के लिए शहर या अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। 

ग्राम स्तर पर उपकेन्द्र पशुपालन विभाग चिकित्सा विभाग में ही समस्याओं का निदान हो सकेगा तथा पशुपालन विभाग की समस्त योजनाओ का लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा। 

इस दौरान उपखंड अधिकारी ने पहलवान का बेरा में महिलाओं की गोद भराई की रस्म में भी भागीदारी निभाई।