{"vars":{"id": "125777:4967"}}

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच देर रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक व्यास को किया फोन

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आधी रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अलर्ट मोड़ में। जान रहे है विधायको से बॉर्डर के इलाकों के हाल। बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास को भी किया फ़ोन


मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा  बॉर्डर इलाके के जिलों के विधायकों को देर रात कर रहे फोन, प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों से ले रहे फीडबैक और बढ़ा रहे है हौसला


बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के पास भी आया मुख्यमंत्री का फ़ोन। लिया फीडबैक, कार्यकर्ताओ को सक्रिय रहने को कहा, साथ ही ब्लड की व्यवस्था को लेकर बात की ।


विधायक जेठानंद व्यास ने  मुख्यमंत्री को दिलाया भरोसा कहा  बॉर्डर पर बसने वाले लोग साहसी, भाजपा का हर एक कार्यकर्ता भी हर मदद के लिए तैयार।