बीकानेर में आज यहां राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदन के लिए आयोजित होगा जागरूकता शिविर
The Bikaner News: राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा ऋण जागरूकता शिविर जूनागढ़ के पास राजपूत प्रांतीय सभा भवन में सोमवार को प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ में वर्ष 2025-26 हेतु ऋण आवेदन पत्र भरवाये जाएंगे।
ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन वेब पोर्टल अनुजा निगम पर करवा सकते हैं।
अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक जनआधार, आधार कार्ड, अनुभव / कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि हो), आय प्रमाण पत्र/बी.पी.एल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ शिविर के माध्यम से निःशुल्क आवेदन करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को आमंत्रित कर, इच्छुक व्यक्तियों के स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन शिविर स्थल पर निःशुल्क ही भरवाएं जाएंगे। साथ ही जिन ऋाणियों के द्वारा पूर्व में लिया गया ऋण चुकता कर दिया गया है, उनको बकाया नहीं है का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
कार्यक्रम परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड एवं बीकानेर समाचार पत्रक वितरक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा