{"vars":{"id": "125777:4967"}}

श्रीडूंगरगढ़  की अनीता गोदारा का चयन AIIMS भटिंडा में नर्सिंग ऑफिसर पद पर

 

 बीकानेर, 03 नवम्बर 2025। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के जेतासर गांव की अनीता गोदारा, पुत्री स्वर्गीय माहीपाल गोदारा, ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण के बल पर एक नई उपलब्धि हासिल की है।
अनीता का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भटिंडा में नर्सिंग ऑफिसर पद पर हुआ है।

इस सफलता से परिवार सहित पूरे ग्राम में हर्ष और गर्व का माहौल है।
अनीता ने बताया कि अपनी सफलता का श्रेय वे अपने परिवारजनों एवं गुरूजनों को देती हैं, जिन्होंने हर कदम पर उन्हें प्रेरणा और सहयोग दिया।

परिजनों, शिक्षकों एवं मित्रों ने  अनीता गोदारा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।