{"vars":{"id": "125777:4967"}}

धिगनिया महाराज के बाड़े में खड़े टैक्टर की बैटरियां हुई चोरी

 
THE BIKANER NEWS:-,बीकानेर बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है,कभी दुकानों से कभी घरो से लाखों का माल हो रहा है चोरी। अब घरो घरो के आगे खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया जा रहा है। कोंग्रेस नेता मुकेश आचार्य ने बताया कि कल रात को सीतला गेट के बार मरु नायक जी की बगेची के पास धिगनिया महाराज आचार्य के  बाड़े  में खड़े ट्रेक्टर  से दो बड़ी बैटरी कोई  चोरी कर के ले गया है। हालांकि इसके बारे में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नही करवाई है।
ट्रेक्टर के मालिक धिगनिया महाराज ने बताया सुबह हम जब बाड़े में आये तो पता चला कि कोई बैटरी चुरा ले गया है, रात को एक बजे तक तो सामने दुकान खुली थी। उसके बाद ही कोई चुराकर ले गया है।  जो कोई भी चोर के बारे में कोई जानकारी देगा उसको 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।