सुश्री सरोज भटनागर की स्मृति में हुई भजन संध्या
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरोज भटनागर स्मृति संस्थान के नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि भजन संध्या के आरंभ में संजय पुरोहित ने स्वर्गीय सरोज भटनागर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत भजन गायक ज्ञानेश्वर सोनी, डॉ अशोक शर्मा, गौरीशंकर सोनी, राघव स्वामी और विट्ठल पारीक ने भजनों की प्रस्तुति दी। तबले पर संगत प्रमोद व्यास ने की।
संस्थान के कमल रंगा ने बताया कि अपनी मधुर आवाज से वर्षों तक आकाशवाणी के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली उदघोषिका एवं अधिकारी सुश्री सरोज भटनागर की स्मृति में आयोजित इस भजन संध्या में बुलाकी शर्मा, डॉ प्रभा भार्गव, आर के सुतार, ज़ाकिर अदीब, इसरार हसन, अमित गोस्वामी, आत्माराम भाटी, प्रतिमा तिवारी, सविता अग्रवाल, निकिता सोलंकी, महेश उपाध्याय, रमेश महर्षि, संजय धवन, दीपाली धवन, डॉ मो. फारूख चौहान, शकूर सिसोदिया, डॉ मधुरिमा सिंह, दिनेश माथुर, राजेन्द्र जोशी, एम रफ़ीक़ कादरी, लियाक़त अली, सुशील शर्मा, नरेंद्र सोलंकी, ललित सिंह, गोपाल गौतम, डॉ पवन दाधीच, रमेश सुराणा, घनश्याम सिंह, एस कुमार हटीला, छगन सिंह, मनमोहन रंगा, पूनमचंद सेठिया, प्रभुदयाल, जेठाराम, केदारनाथ सुथार, खुशहाल शर्मा, अनिल तिवारी, राजाराम स्वर्णकार, विक्रम स्वामी, बुलाकी देवड़ा, प्रताप गहलोत, मो.शब्बीर, सुभाष पारीक, घनश्याम पारीक, डॉ विपिन आनंद प्रताप सिंह सहगल, ओमप्रकाश, संदीप भाटी, विनोद व्यास, शाहिद अहमद सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
भजन प्रस्तुति के उपरांत दो मिनिट का मोन रखा गया एवं दिवंगत विभूति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।