{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर में बन रहे कन्या छात्रावास के लिए भामाशाह आचार्य परिवार ने आगे आकर दिया सहयोग

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर शहर में भामाशाहो की कमी नही है,कोई भी नेक कार्य हो आगे आकर बढ़ चढ़ कर तन मन और धन से सहयोग करते है।

इसी कड़ी में शहर में बन रहे बीकानेर कन्या छात्रावास के लिये आचार्य परिवार ने आगे आकर दिया अपना सहयोग।

बीकानेर मुल के हाल फ़िलहाल मुम्बई निवासी  श्री सुनील आचार्य श्री अनिल आचार्य  ने एक हाल निर्माण हेतु अपना सहयोग संस्था को दिया  जिस पर संस्थान के  पदाधिकारियों ने उनके बीकानेर निवास पर जाकर धन्यवाद दिया बीकानेर पुष्करणा समाज के पूर्व सरपंच श्री  राम किसन आचार्य के सानिध्य में पुष्करणा कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य चल  रहा हे जिसे समाज के  सहयोग  से बनाया जा रहा हे  इसी कड़ी में समाजसेवी श्री राजेश चुरा श्री मौटू लाल हर्ष श्री भंवर पुरोहित संस्था के श्री सुशील आचार्य  ने आचार्य परिवार का अभिनन्दन और धन्यवाद ज्ञापित किया