{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दुलचासर में स्वर्गीय भैरुदान मूंदड़ा की पुण्यतिथि पर गोशाला में भंडारे का आयोजन

 

 समाजसेवी एवं भामाशाह श्री गोपाल गोशाला दुलचासर के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री भैरदान मुंडा के गोलोकधाम गमन के पश्चात उनकी मेल, खर्च व गंगा प्रसादी के अवसर पर बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को गोशाला परिसर में पुण्य आत्मा की शांति के निमित्त विशेष आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उनके सुपुत्र सेठ श्री लक्ष्मी नारायण, रामकुमार, कैलाश चंद एवं प्रेमकुमार मुंडा (निवासी दुलचासर, प्रवासी मुंबई) द्वारा सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि स्वरूप श्री गोपाल गोशाला दुलचासर की समस्त गौ माताओं एवं गोवंश के लिए पौष्टिक आहार लापसी, विनोला खल, मूंग चूरी एवं गुड़ का पावन भंडारा करवाकर भोग लगवाया गया।
गोशाला सचिव रेवतसिंह पड़िहार ने बताया कि मुंडा परिवार की ओर से प्रातःकालीन समय में पौष्टिक आहार लापसी तथा सायंकाल में विनोला खल, मूंग चूरी एवं गुड़ का भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा वितरण में श्री मालाराम सुथार, गजानंद सुथार एवं मनोहर सिंह पड़िहार (निवासी दुलचासर) का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में गोशाला समिति एवं गोशाला स्टाफ ने स्वर्गीय सेठ श्री भैरदान मुंडा की आत्मा को शत-शत नमन करते हुए ईश्वर से उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।