{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बड़ी खबर:-भैरव जी के मंदिर में लगी आग:-देखे वीडियो

 

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर, शहर के एक मंदिर में आज  बुधवार सुबह आग लगने की घटना हुई है जिसमे मंदिर में रखा सामान जलकर हुआ राख।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के गंगा शहर थाना क्षेत्र में सुबह सात बजे के आसपास सुजानदेसर चांदमल जी के बाग में स्थित भैरू बाबा के मंदिर के एक कमरे में ये आग लगी थी। आग से कमरे में पड़ा सामान जलकर राख हो गया है।

बताया जा रहा है कि कमरे की पट्टियां भी टूट कर नीचे गिर गई है। मंदिर का जरूरी सामान एक कमरे में रखा हुआ था,बाबा के पूजा का सामान, पक्षियों का चुगा भैरू बाबा को चढ़ाने  का तेल वह अन्य जरूरी सामान भी जल कर खाक हो गया है।

आग से पूरा कमरे में धुंआ हो गया और दीवारें भी काली हो गयी और दीवारों का प्लास्टर भी टूट कर गिर गया।।अंदेशा ये लगाया जा रहा है किसी व्यक्ति ने रात को सामान जलाया है ।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साथ मे शिव वेली फायर स्टेशन टीम भी मौके पहुची और आग पर् काबू पाया।

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद ही आग लगने या लगाने के कारणों का पता चल पाएगा

देखे वीडियो👇👇

https://www.instagram.com/reel/DJWSvpzTZas/?igsh=bWZ0dHpjMHE1OGwx