गोचर संरक्षण के लिए 31 दिसंबर को प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील, बीकाणा विकास मंच ने की बैठक
बीकानेर। गोचर भूमि और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से 'बीकाणा विकास मंच' ने शहरवासियों और व्यापारियों से एक विशेष अपील की है। मंच ने गोचर संरक्षण के समर्थन में 31 दिसंबर को अपने प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रखकर विरोध जताने का आह्वान किया है।
शनिवार (27 दिसंबर) को बीकाणा विकास मंच की एक आवश्यक बैठक मंच के संयोजक एडवोकेट गोपाल पुरोहित के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और पर्यावरण के नुकसान को रोकने के लिए जनचेतना जरूरी है।
व्यापारियों से सहयोग का निवेदन
एडवोकेट गोपाल पुरोहित ने बीकानेर के सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन किया है कि गोचर को बचाने की इस मुहीम में वे स्वेच्छा से सहयोग करें। उन्होंने अपील की है कि अगर उनका मन माने तो 31 दिसंबर को एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हों, ताकि प्रशासन तक गोचर संरक्षण की आवाज पहुंचाई जा सके।
इस दौरान आयोजित बैठक में एडवोकेट मनीष पुरोहित, एडवोकेट विष्णुकान्त, गौरव रच्छावा, प्रेमनारायण पुरोहित, संदीप पांडे, विपिन पुरोहित सहित बीकाणा विकास मंच के कई अन्य सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।