{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर:  26 वर्षीय युवक की मौत, इस वजह से हुआ बड़ा हादसा 

 

The Bikaner News : बीकानेर से इस वक्त कि अब्दी खबर सामने आ रही है।  जहाँ एक युवक कि मौत होने से इलाके में शोक कि लहर दौड गई।  जानकारी के अनुसार बता दे कि युवक कि उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है और नशीला पदार्थ खाने से इस घटना कि वजह बताई जा रही है । 


जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र के कोयला गली है। जहां 22 तारीख को उदयरामसर निवासी नीरू रैगर की नशीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।

 

रिपोर्ट के अनुसार 


 इस संबंध में मृतक के पिता विशनाराम रेगर ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका बेटा सुबह 9:00 बजे मजदूरी का कहकर घर से निकला था इसके बाद कोयला गली में नशीला पदार्थ खाकर वह बेहोश हो गया टैक्सी ड्राइवर श्याम चौधरी ने बेहोशी की हालत में उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।