{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bikaner:-नरकंकाल की हड्डियां बिखरी मिली, क्षेत्र में फैली सनसनी

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,इलाके के निवासियों में चर्चा और दहशत का माहौल

बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के हापासर गाँव की रोही में कंकाल की खोपड़ी और शरीर की हड़िया बिखरी पड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुची मौके पर,साथ ही फॉरेंसिक जांच दल भी पहुचा। कंकाल की हड़िया घटना स्थल पर बिखरी पड़ी थी

जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी। घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए। प्रथम दृष्टया यह कंकाल काफी समय पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है,और कंकाल की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है,घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है।