बीकानेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने पर मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि अपमानित करने वाले वीडियो अपलोड करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय को अपमानित करने वाले वीडियो अपलोड करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
परिवादी मघाराम पुत्र खिराज राम , जाति मेघवाल, निवासी लखासर, तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी।
शिकायत में आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो बनाकर अपलोड किया, जिसमें अनुसूचित जाति समुदाय को नीचा दिखाने और अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया।
आरोपी के रूप में लिच्छू राम गोदारा पुत्र पुरखा राम , जाति जाट, निवासी रीडी, तहसील श्रीडूंगरगढ़ का नाम सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच आरपीएस अधिकारी निकेत कुमार, सीओ, श्रीडूंगरगढ़ कर रहे हैं।