{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर साइबर पुलिस थाना द्वारा 'पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय' (राजुवास) मे विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 
THE BIKANER NEWS:-​बीकानेर, 11 दिसंबर 2025:देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों और डिजिटल धोखाधड़ी के मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बीकानेर साइबर पुलिस थाना द्वारा गुरुवार को 'पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय' (राजुवास) में एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
​अधिकारियों के निर्देशन में चला अभियान
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया। इसका निर्देशन जिला पुलिस अधीक्षक (SP) श्री कावेंद्र सिंह सागर (IPS) और पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़ (RPS) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी श्री रमेश सर्वटा ने किया।
​विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री शिवकुमार शर्मा ने पीपीटी (PPT) प्रेजेंटेशन और अपने पेशेवर अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों और स्टाफ को साइबर अपराध की दुनिया की हकीकत बताई। उन्होंने समझाया कि किस तरह छोटी-सी लापरवाही से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। साथ ही, साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत राहत पाने के तरीकों और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
​हेल्पलाइन नंबर जारी
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर नोट करवाए गए:
​टोल फ्री नंबर: 1930
​वेबसाइट: cybercrime.gov.in
​मोबाइल नंबर: 78770454980
​गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर राजुवास के माननीय कुलपति डॉ. सुमंत व्यास और कुलसचिव श्री पंकज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया और जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी जागरूकता पैम्फलेट वितरित किए गए।
​कार्यक्रम का समापन श्री पंकज थानवी द्वारा पुलिस प्रशासन और साइबर टीम का धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया, साथ ही भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करने का अनुरोध किया गया।