{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर: 17 से शुरू होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन लीग, वरिष्ठ भाजपा नेता जे.पी. व्यास ने किया पोस्टर का विमोचन

 
THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-मास्टर आजाद फाउण्डेशन के तत्वावधान में आगामी 17 और 18 जनवरी को जवाहर नगर स्थित एलएम स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में 'जिला स्तरीय बैडमिंटन लीग' का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता जे.पी. व्यास द्वारा किया गया।

​इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे.पी. व्यास ने कहा कि बीकानेर में खेलों की एक समृद्ध और पुरानी परम्परा रही है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और खेल जगत को नई ऊर्जा मिलती है।

16 जनवरी तक होंगे रजिस्ट्रेशन

आयोजन प्रभारी वरुण आचार्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में खेली जाएगी। जो भी खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे 16 जनवरी तक कॉम्प्लेक्स में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फाउण्डेशन द्वारा भविष्य में क्रिकेट सहित अन्य खेलों की भी प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना है।

यह रहे मौजूद

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान बैडमिंटन कोच हरिकिशन रंगा, कोच गणेशदत्त पुरोहित, योग गुरु भुवनेश पुरोहित, कोच अनिकेत बिस्सा, कोच राहुल सिंह पंवार और चंद्रप्रकाश कल्ला सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।