{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर को मिले दस नए चिकित्सा अधिकारी

 

Bikaner News:  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।

 

इसके अतिरिक्त प्रदेश के प्रत्येक गांव को चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस क्रम में लूणकरणसर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यहाँ चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि इससे यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत प्रदेशवासियों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों का भी निशुल्क इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 57 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की है। इसमें लूणकरणसर को भी नए चिकित्सा अधिकारी मिले हैं।