बीकानेर : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आज की मैराथन जनसुनवाई, लिए कई अहम फैंसले
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। आज ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और कार्यालयों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। संसाधन भी बढ़े हैं। ऐसे में कार्मिकों को चाहिए कि वे अतिरक्त संवेदनषीलता से कार्य करें और आमजन को राहत दें।
Aug 29, 2025, 20:59 IST
- Content- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने राजासर उर्फ करणीसर में की मैराथन जनसुनवाई
- सात घंटे में आए सैंकड़ों प्रकरण, मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
- समूचा लूणकरणसर मेरा परिवार, क्षेत्र वासियों के सुख-दुःख में सदा रहूंगा भागीदार: श्री गोदारा
The Bikaner News : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को राजासर उर्फ करणीसर में मैराथन जनसुनवाई की। प्रातः 11 से सायं 6 बजे के बाद तक चली जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि समूचा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। इस परिवार के सुख-दुःख में सदैव भागीदार बनकर साथ हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्री गोदारा ने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायातों में जा रहे हैं तथा अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का इसी स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्कूलों से जुड़ी समस्याएं रखी। साथ ही अस्पतालों में कार्मिकों की नियुक्ति, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पद भरने, विद्युत के ढीले तार दुरूस्त करने सहित अनेक प्रकरण रखे।
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। आज ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और कार्यालयों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। संसाधन भी बढ़े हैं। ऐसे में कार्मिकों को चाहिए कि वे अतिरक्त संवेदनषीलता से कार्य करें और आमजन को राहत दें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाए। किसी स्थिति में कोई भी कार्य गुणवत्ता के लिहाज से कमतर नहीं हो। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे पात्र लोगों को इनका लाभ पहुंचाने में मदद करें।
दो कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण
इस दौरान खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। इनके निर्माण पर 33.43 लाख रुपए व्यय हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन कक्षा कक्षों के निर्माण से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा में इजाफा होगा तथा उन्हें शिक्षा का और अधिक बेहतर वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर दें, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक की तरह देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
विधायक निधि से कार्यों की मौके पर की अभिशंसा
जनसुनवाई के दौरान खाद्य मंत्री ने ग्रामीणों द्वारा की गई मांग के अनुसार विधायक निधि से राशि की अनुशंसा की। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुड़े नए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर संचालित गिव अप अभियान के तहत अपात्र लोगों द्वारा स्वेच्छा से लाभ त्याग करने से पात्र लोगों को लाभ मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि अभियान को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है। सभी अपात्र लोग स्वेच्छा से लाभ त्याग करें, जिससे पात्र लोगों को लाभ मिल सके।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, विकास अधिकारी किशोर कुमार, अधिशासी अधिकारी गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता भरत तंवर, राजेश रोशन, गणपत दास, प्रकाश नाथ, पंचायत समिति सदस्य हुकमा राम मेघवाल, जितेंद्र गोदारा, सरपंच हेतराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।