{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर: हर गली हर मैदान खेलेगा सारा हिंदुस्तान की थीम पर जिले में हो रहा आयोजन

 
  • Content : खेल दिवस पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन
  • हर गली हर मैदान खेलेगा सारा हिंदुस्तान की थीम पर हो रहा आयोजन
  • मेजर ध्यानचंद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया याद
  • फिट इंडिया मिशन के तहत 29 से 31 अगस्त तक चलेंगे खेल आयोजन

Bikaner News:  मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर शुक्रवार को जिले भर में खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन के तहत क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी श्री श्रवण कुमार भांभू ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक श्री दीपचंद सहारण एवं जिला हॉकी संघ बीकानेर के अध्यक्ष श्री रणजीताराम बिश्नोई थे।  

श्री भांभू ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में फिट इंडिया मिशन के तहत 29 से 31 अगस्त तक देश में खेल और फिटनेस गतिविधियों के साथ हर गली हर मैदान खेलेगा सारा हिंदुस्तान की थीम पर खेल दिवस मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत डॉ करणी सिंह स्टेडियम में बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल इत्यादि खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। 

जिला खेल अधिकारी श्री भांभू ने बताया कि कार्यक्रम के शुरुआत में मेजर ध्यानचंद जी मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर उनको याद किया गया।सहायक पुलिस अधीक्षक श्री दीपचंद सहारण ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद जी एक महान खिलाड़ी के साथ साथ महान देशभक्त भी थे तथा उनकी जीवनी से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। 

श्री भांभू ने बताया कि 30 अगस्त को योगा, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जायेगी। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक श्री दिलीप बिश्नोई, श्री हेमन्त मोदी, श्री गणेश हर्ष, श्री सुनील पंवार, श्री लक्ष्मण व्यास, श्री नारायण बिस्सा इत्यादि उपस्थित रहे।