{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bikaner:-युवक के साथ मारपीट कर कपड़े उतारने और नग्न वीडियो बनाने के आरोप,मामला दर्ज

 

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर, एक 18 वर्षीय युवक के साथ मारपीट कर कपड़े उतारकर नग्न वीडियो बनाने के का मामला दर्ज हुआ है। थाने में दर्ज परिवाद के अनुसार मामला नोखा के भामटसर का है जहाँ पर 18 वर्षीय युवक को  फोन करके बुलाने और फिर नग्न कर वीडियो बनाने के आरोप है।

इस सम्बंध में नोखा पुलिस थानें में18 वर्षीय युवक ने देवीलाल,तोलाराम,विकास,सुभाष, गणशाराम,भवानी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भामटसर में 23 अप्रैल की बतायी गयी है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाए है कि आरोपियों ने उसे फोन करके कॉलेज के पास बुलाया। जहां पर उसके कपड़े उतारकर मारपीट की और नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया।

प्रार्थी ने बताया कि आरेपियों ने उसके गले में पहनी चांदी की चैन छीन ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।