बीकानेर: नहरी पानी के मुद्दे पर विधायक ने सिंचाई मंत्री से दूरभाष पर की वार्ता
Aug 18, 2025, 08:46 IST
Bikaner News: खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल किसानों के मुद्दे पर संवेदनशील हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान रविवार को किसानों ने करवाया विधायक से सिंचाई पानी 4 में से 2 समूह में चलाने की मांग रखी।
इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ. विश्वनाथ ने की दूरभाष पर सिंचाई मंत्री श्री सुरेश रावत व चीफ इंजीनियर श्री अमरजीत मेहरड़ा को इससे अवगत करवाया और इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए कहा।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के खाजूवाला प्रवास पर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल व खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों की रबी फसलों को पकाने के लिए 2 समूह में नहरें चलाने की रखी।