Bikaner News : स्वतंत्रता दिवस समारोह का महाभ्यास बुधवार को, सांस्कृतिक संध्या का भी होगा फाइनल रिहर्सल
बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। प्राचार्य प्रो. पुरोहित ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नागरिकों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।
The Bikaner News: । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह का पूर्वाभ्यास बुधवार को होगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रातः 8.15 बजे स्टेडियम पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 14 अगस्त को जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण और जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या का अंतिम पूर्वाभ्यास भी बुधवार को रंगमंच पर प्रातः 8.30 बजे से होगा। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
*****
हर घर तिरंगा जिला स्तरीय बाइक रैली बुधवार को
बीकानेर, 12 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय तिरंगा बाइक रैली बुधवार प्रातः 9:15 बजे मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से रवींद्र रंगमंच, कलेक्ट्रेट परिसर, जूनागढ़, कीर्ति स्तंभ होते हुए डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने बताया कि इसमें खिलाड़ी, स्काउट गाइड़, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, कार्मिक तथा आमजन की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान 'हम एक साथ हैं' की भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रवाद का संदेश दिया जाएगा।
रैली की समाप्ति पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में तिरंगा कैनवास लगाया जाकर देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा। इस पर आम जन द्वारा हस्ताक्षर करते हुए प्रेम देश प्रेम की भावना लिखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इसके प्रभारी तथा जिला खेल अधिकारी सहप्रभारी होंगे। वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम संचालित करेंगे।
*****
राजकीय डूंगर कॉलेज में ‘हर घर तिरंगा यात्रा' बुधवार को
बीकानेर, 12 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बुधवार प्रातः 11 बजे 'हर घर तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया जाएगा।
डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी, संकाय सदस्य एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य भाग लेंगे। साथ ही एनसीसी, एनएसएस और रोवर इकाइयों की भी उपस्थिति रहेगी।
बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। प्राचार्य प्रो. पुरोहित ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नागरिकों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।
*****
मुख्य परीक्षा की रिहर्सल: आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ
20 अगस्त तक संचालित होंगी परिक्षाएं
बीकानेर,12 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन लिखित परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हुई। यह परिक्षाएं 20 अगस्त तक संचालित की जाएंगी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बबीता जैन ने बताया कि इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा की तर्ज पर ही अतिलघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक तथा वर्णनात्मक तीनों ही प्रकार के प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है। जिससे विद्यार्थियों का मुख्य परीक्षा से पहले पूर्वाभ्यास हो सके। उन्होंने बताया कि आंतरिक मूल्यांकन में लिखित परीक्षा के साथ ही असाइनमेंट तथा कक्षाओं में उपस्थिति के लिए अंक दिए जाएंगे। यह आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा कुल 30 अंक की होगी। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को पास होने के लिए मुख्य परीक्षा तथा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा दोनों में ही पास होना अनिवार्य है। आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित रहने अथवा अनुत्तीर्ण होने पर संबंधित विषय में बैक लगेगी और विद्यार्थी को अगले सेमेस्टर में पुनः परीक्षा देनी पड़ेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा को गंभीरता से लेने तथा इसमें अनुपस्थित ना रहने के निर्देश दिए।