{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर : दर्दनाक हादसा! पानी की डिग्गी में गिरने से 19 वर्षीय युवती की मौत

 

Bikaner News :  इस वक्त कि बेहद दुखद खबर सामने आ रही है।  बता दे कि मामला  पूगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।  बताया जा रहा है कि मात्र 19 वर्षीय युवती कि पानी में डूबने से मोत हो गई। 

पैर फिसलने कि वजह से हुआ हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इस संबंध में मृतका के भाई कालूराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि वसंधरा रात्रि को पानी की मोटर (बूस्टर) चलाने के लिए डिग्गी के पास गई, जहां अचानक पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गयी। जिससे पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना पूगल थाना क्षेत्र के चक 8 डीडी खेत की है। जहां पानी की डिग्गी में गिरने से 19 वर्षीय वसुंधरा पुत्री सुगनाराम की मृत्यु हो गई।