{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर: चंद घंटों में पुलिस ने लापता लड़की को किया सुरक्षित बरामद, युवक हिरासत में

 

The Bikaner News :  राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि बीकानेर में एक नाबलिक के लापता कि खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी।  लेकिन पुलिस के लगातार प्रयास ने मात्र चंद घंटों में युवती को शकुशल बरामद कर लिया है। 

जानकरी के अनुसार बता दे कि मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने भटिंडा से सुरक्षित बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। युवक स्थानीय निवासी है और उसने लड़की को भटिंडा ले जाकर रखा था।

गंगाशहर पुलिस ने छानबीन कर पता लगाया और एक टीम भटिंडा भेजी। वहां जाकर नाबालिग लड़की को सुरक्षित कब्जे में लिया गया और आरोपी युवक को डिटेन किया गया।

थाना इंचार्ज एसआई मोनिका ने बताया कि लड़की के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। लड़की के लापता होने के बाद परिजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था और पुलिस से उसकी तलाश की मांग की थी।