बीकानेर पुलिस का बड़ा एक्शन,कोटगेट पुलिस ने 5 हिस्ट्रीशीटरों को हथियारों के साथ दबोचा, तो नयाशहर पुलिस ने 2 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा
पहली बड़ी खबर: कोटगेट पुलिस के हत्थे चढ़े 5 बदमाश
कोटगेट थानाधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर प्रवृति के 5 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी किसी वारदात की फिराक में थे और इनके पास से पुलिस ने अवैध धारदार हथियार (तलवार और चाकू) बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- माजिद (22) पुत्र निसार, निवासी- चुने भट्टे के पास, चौखूंटी।
- आजाद उर्फ कलवा (21) पुत्र कायम, निवासी- फड़ बाजार।
- जावेद उर्फ मछली (19) पुत्र कालू, निवासी- फड़ बाजार।
- समीर खान उर्फ शेरू (21) पुत्र राजू खान, निवासी- चौखूंटी फाटक।
- कार्तिक मेहता (21) पुत्र संजीव मेहता, निवासी- खैरपुर भवन के पीछे, कमला कॉलोनी।
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर अपराधों के करीब 16 मामले दर्ज हैं।
दूसरी बड़ी खबर: नयाशहर पुलिस ने रेप के आरोपी को जयपुर से दबोचा
नयाशहर थानाधिकारी सुश्री कविता पूनियां की टीम ने दो साल पुराने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी धनेसिंग उर्फ बंटी (22) पुत्र मंगेज सिंह निवासी नागौर को जयपुर के बगरू इलाके से गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला?
अक्टूबर 2023 में परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी पहचान और ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर पता लगाया कि आरोपी जयपुर के बगरू में एक डायपर फैक्ट्री में काम कर रहा है, जहाँ दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सराहनीय कार्य:
इस पूरी कार्रवाई में कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनियां के साथ उनकी टीमों (जिसमें हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव, कपिल कुमार आदि शामिल थे) की विशेष भूमिका रही।